पारस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन

पारस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन

रायपुर । पारस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के रूप में  समारोह का आयोजन किया गया। 

 जिसमें संस्थान की डायरेक्टर  कविता कुम्भज, आथिति रामवृत तिवारी (राम), श्रीमान खेदु राम सोनकर, प्रहलाद साहू,कैलाश कुमार और विनीत तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट द्वारा  रैली आयोजन किया गया जिसमे सभी से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आव्हान किया।।।इस अवसर पर  छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गाना, डांस  प्रस्तुत किया गया। अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं में भारी उत्साह था।

 इस अवसर पर छात्र छात्राओं को मेडल और शील्ड प्रदान किया गया। कविता कुम्भज जी ने आजादी के आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। इस अवसर पर संस्थान के को डारेक्टर कश्यप जी, अमलेश्वर ब्रांच के डायरेक्टर राहुल कुम्भज, एवम सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ज्योति मैम,मोनिका मैम, तान्या मैम, हुमैरा मैम, विजय सर और पारस इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के अम्लेश्वर ब्रांच और भाठागांव दोनो ही ब्रांच के बच्चे उपस्थित थे। सभी बच्चों का देश के प्रति उत्साह और प्रेम की भावनाएं बच्चों के मुस्कान पर दिखाई दे रहे थे। अंत मे सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया ।

Chhattisgarh