रायपुर। पिछले सप्ताह फाफाडीह स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर जानलेवा हमला कर राशि लूटने वाले आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले की वजह पैसों के हस्तांतरण को लेकर आरोपी ने योजनाबद्ध ढंग से इस घटना को अंजाम दिया था।
पूरे घटना क्रम का मीडिया के सामने पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि बलौदाबजार निवासी अभिषेक यादव इस लूट प्रकरण का मुख्य आरोपी है और उसने बदला लेने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि वारादात को अंजाम देने के लिए वह पहले भी दो बार रायपुर आ चुका था और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक याला प्रकाश पर हमले की योजना तैयार कर चुका था। याला के सिर पर हथोड़ा मारने के बाद अभिषेक भाग गया था। हुलिया बदलने व अपनी पहचान को छुपाने के लिए अभिषेक ने अपने बाल अलग तरह से कटवा लिए, शेव करके खुद का लुक बदल लिया था, मगर उसका आइडिया काम न आया। अभिषेक के पास से पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे गए 38 हजार 510 रुपए बरामद किए और इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल हथोड़ी, ग्लब्स और बैग को भी जप्त किया।