शिवसेना छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय बैठक

शिवसेना छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय बैठक

रायपुर/ शिवसेना छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई ,जिसमे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी जैसे:- महाराष्ट्र के राजनैतिक उथल पुथल पर हमारी सोच और दृष्टिकोण क्या है ?,आगामी विधानसभा चुनाव मे शिवसेना की सक्रिय भागीदारी क्यों और कितनी हो?,संगठन की मजबूती हेतु हमे क्या करना होगा साथ हि युवा वर्ग के आक्रोश को शिवसेना के पक्ष मे करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
इस विषय मे चर्चा करते हुवे प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने बताया कि हमे हार कीमत पर उद्धव ठाकरे जी के साथ हि जाना चाहिए क्योकि हिन्दुहृदय सम्राट मान.बाला साहेब कि विरासत को वे हि संभाल सकते है क्योकि शिवसेना का पर्यायवाची बाला साहेब हि है और अंततः संवैधानिक रूप से मा.उद्धव जी हि शिवसेना के एकमात्र सर्वमान्य और सर्वव्यापी शिवसेना प्रमुख है जनता के मनोभाव और संवेदनाएं भी केवल और केवल उद्धव जी के प्रति हि है और विपक्ष के गंदे खेल का मुहतोड़ जवाब देने का यही सर्वोचित समय है । परिहार जी विधानसभा चुनाव के तैयारी को ले कर कहते है आगामी विधानसभा चुनाव मे हमे कम से कम 30 विधानसभा क्षेत्रों मे अपने प्रत्याशी उतारने चाहिए क्योकि इन 30 क्षेत्रों मे से 12 क्षेत्र बस्तर के होने चाहिए जहाँ हमारी मत प्रतिशत मे वृद्धि संतोष जनक है और कठोर परिश्रम से हम बस्तर क्षेत्र मे भारी उलट फेर करने मे सक्षम है क्योकि पूर्ववती और वर्तमान शासन आदिवासी हितो कि रक्षा मे असफल हि सिद्ध हो रहे है । इसी कड़ी मे परिहार जी आगे कहते है कि शिवसेना कि स्थापना से लगातार हमारा संगठन मजबूत हो रहा और,अभी के हालात मे देश,प्रदेश कि जानता लगातार अन्य विकल्प कि ओर देख रही है और प्रदेश कि युवा वर्ग किसी ऐसे संगठन से जुड़ना चाहते है जो त्वरित निर्णय लेने और दमनचक्र का घोर विरोधी हो और प्रदेश मे शिवसेना हि एक मात्र ऐसा संगठन है जो हर प्रकार से संघर्ष और दमन के बावजूद दिनों दिन प्रगति कर रहा है साथ हि प्रदेश का युवा धार्मिक और जातिगत राजनीति से उबकर ऐसे संगठन को पसंद करेगा जो पूर्णतः राष्ट्रवादी सोच से रंगा हो और राष्ट्र प्रथम नीति का पुरी साफगोई से पालन और व्यवहार मे लावे । इसी कड़ी मे प्रदेश के शिवसैनिको ने अपनी अपनी बात रखी ,जिसमे मुख्यरूप से धनंजय सिंह परिहार,मधुकर पाण्डेय,रेशम जांगड़े,सुनील कुकरेजा,सुनील झा,आनंद मल्होत्रा,धर्मेंद सिंह,हरी कपूर,चंद्र मोली मिश्रा,विकास ठाकुर,शिव केशरवानी,दिनेश ठाकुर,एच.एन.सिंह पालीवार,संजय नाग,ज्योति द्विवेदी,राजेश जैन,संतोष पाण्डेय,आर के शुक्ला,संतोष यदु,राहुल सोनवानी,संजय सोनकर,नेहा तिवारी,संतोष मारकंडे,बल्लु जांगड़े,विजेंद्र कुम्भलकर,राजकुमार,परमानंद वर्मा,विक्की निर्मलकर,संजय हालदार एवं प्रदेश के सभी जिला प्रमुख एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh