बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे बने असम के प्रभारी

बीएसपीएस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे बने असम के प्रभारी

रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने छग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे पर एक बार फिर विश्वास जताया है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने श्री चौबे को असम का प्रभारी नियुक्त किया है । यह पहला मौका नही है जब श्री चौबे पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताया हो, इसके पहले भी राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनके काम को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौपी है। बीएसपीएस ने श्री चौबे को जल्द ही असम जाकर पत्रकारों से चर्चा कर संगठन में जोड़ने का निर्देश दिया है। श्री चौबे ने नई जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह और महासचिव शाहनवाज हसन के साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि संघ ने जो विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित मे जिस तरह से बीएसपीएस काम कर रही है उससे पत्रकारों में नया विश्वास जागृत हुआ है।
…………………………………

प्रदेश इकाई ने जताई खुशी
………………………………
प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे को असम का प्रभारी बनाये जाने पर छग इकाई ने खुशी जताई है। प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय सदस्य मनीष वोरा , कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सदस्य गंगेश द्विवेदी ने कहा कि श्री चौबे को जिम्मेदारी मिलने से पूरे छ ग को प्रतिनिधित्व मिला है। यह सम्मान प्रदेश के सभी बीएसपीएस के सदस्यों को मिला है। बीएसपीएस के उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, सचिव विश्वनाथ साहू, श्रवण यदु, पवन सिंह ठाकुर , विक्की पंजवानी, राजेश सोनकर एवम जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, महासचिव दिलीप साहू सहित सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Chhattisgarh