रायपुर। शहर के बीचो बीच स्थित भैंसथान (समता कालोनी से स्टेशन जाने वाले मार्ग) का तीन एकड़ जमीन का उपयोग कमर्शियल होगा कि नान-कमर्शियल एक बार फिर गरमा गया है, अभी तक नगर निमग की ओर से जो संकेत मिले है कमर्शियल उपयोग होगा तय है। लेकिन स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस जब सत्ता में नहीं आयी थी कहते रहे हैं कि यहां पर खेल मैदान व गार्डन ही विकसित किया जायेगा। स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पिछले आंदोलन का हवाला देते हुए सीएम बघेल को पत्र लिखकर कहा है कि यहां पर गार्डन व खेल मैदान ही बनाया जाये। क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद व एमआईसी मेंबर्स रितेश त्रिपाठी ने भी कमर्शियल उपयोग का विरोध किया है।
वहीं दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि रायपुर नगर निगम अपने आर्थिक स्थिति का रोना रोते हुए इस पर कमर्शियल काम्पलेक्स तानने की पूरी तैयारी में हैं। चूंकि नगर निगम में कांग्रेस का महापौर हैं,ऐसे में अब यह मुद्दा पूरी तरह कांग्रेसी पाले में चले गया है। भाजपा फिलहाल चुप्पी साधे हुए यदि सियासी नफा नुकसान की बात आयी तो वे जनसमर्थन का रूख भांपते हुए आगे आएंगे।