रायपुर/ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से प्रारंभ किया गया,3500 किलोमीटर की यात्रा 5 महीने तक चलेगी काँग्रेस नेता राहुल गाँधी सहित तमाम काँग्रेस नेता इस यात्रा मे शामिल होंगे।
आज इस यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म गुरुओं ने इस भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की एवं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रार्थना भी की।
प्रार्थना सभा में उपस्थित धर्मगुरुओं ने कहा कि यह यात्रा देश की एकता को बनाए रखने इस यात्रा की शुरुआत की गयी है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चाँवला ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने यह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि जाति एवं धर्म के नाम पर चल रहे ध्रुवीकरण को कैसे मिटाएं और आपस में प्यार बना रहे इस संदेश को लेकर राहुल गांधी इस यात्रा पर निकल पड़े हैं
लाईव स्ट्रीमिंग किया गया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से भारत जोड़ो यात्रा का लाईव प्रसारण काँग्रेस भवन में किया गया।
इस कार्यक्रम में ज्ञानेश शर्मा सुमित दास राजेश चौबे सुंदर जोगी कामरान अंसारी रियाज खान सुनीता शर्मा नवीन चंद्राकर प्रशांत ठेंगड़ी अरुण जंघेल सचिन शर्मा दीपा बग्गा दाऊ लाल साहू देव कुमार साहू संजय सोनी बंशी कन्नौजे सायरा खान संगीता दुबे निवेदिता चटर्जी चंद्रवती साहू भुवनेश्वरी डहरिया पूजा देवांगन अविनय दुबे बाकर अब्बास जी श्रीनिवास मोहम्मद फहीम कमलेश नाथवाणी इकलाख कुरैशी पुष्पराज वैद्य जीतू तांडी संदीप बारले दिवाकर साहू मुरली साहू सत्यनारायण नायक मुन्ना मिश्रा सहित काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।