कल रात निकलेगी गणेश विजर्सन झांकी

कल रात निकलेगी गणेश विजर्सन झांकी

रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं शहर के चिह्नित स्थानों के अलावा महादेव घाट में बनाए गए विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। इधर रविवार रात निकलने वाली गणेश विजर्सन झांकी की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। दो साल बाद रायपुर में हर्षोंउल्लास के साथ गणेश विसर्जन झांकियां निकलेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। झांकी की रुट जिला प्रशासन ने तय किया है।
यातायात पुलिस ने आज रुट को लेकर एडवायजरी जारी की है। शारदा चौक से रवाना होकर झांकियां जयस्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां से मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक पहुंचेगी। इसके बाद सदर बाजार मार्ग होते हुए कंकाली पारा चौक और पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखे नगर चौक, सुंदर नगर से रायपुरा अंडरब्रिज होते हुए विसर्जन झांकियां महादेव घाट पहुंचेगी। कलेक्टर व एसपी ने तैयारियों का आज अंतिम रूप से जायजा भी लिया। पूरे मार्ग पर बेरिकेड्स,लाइट के साथ पुलिस के सुरक्षा जवान मोर्चा संभालेंगे।

Chhattisgarh