हर्षा कराटे एकेडमी में बेल्ट सेरेमनी कार्यक्रम

हर्षा कराटे एकेडमी में बेल्ट सेरेमनी कार्यक्रम

बेल्ट पाकर बच्चो के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी
मौका था इनडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब के पास हर्षा कराटे एकेडमी में बेल्ट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन


रायपुर/ हर्षा कराटे एकेडमी में बेल्ट सेरेमनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर रोजगार कार्यालय से श्रीमती शशि कला अतुलकर जी साथ ही एडिशनल एसपी चंचल तिवारी जी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर स्वप्निल कर्महे, डिग्री गर्ल्स कॉलेज के आतिथ्य में बच्चों को एग्जाम पास करने के बाद बेल्ट प्रदान किया गया अतिथियों के समक्ष एकेडमी के बच्चों ने जोरदार कराते का प्रदर्शन कर उनका मन मोह लिया राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में चयनित हुए बच्चों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एकेडमी की संचालक हर्षा साहू जो कि बालिका सुरक्षा पर लगातार काम कर रही है उनके द्वारा बताया गया कि कराटे में जितना ज्ञान अर्जित करते हैं उतना गहरा रंग का बेल्ट बच्चो को प्राप्त होता है और कड़ी मेहनत के बाद मास्टर डिग्री के रूप में ब्लैक बेल्ट की उपाधि उन्हें मिलती है यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है जिसमें बच्चे अपना दमखम दिखा कर अपना जोरदार *प्रदर्शन कर एग्जाम पास करते हैं और उन्हें बेल्ट देकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है बच्चों को* करियर गाइडेंस के रूप में डिफेंस में जाने के लिए क्या तैयारी करनी है इसकी जानकारी दी गई
साथ ही डिप्टी डायरेक्टर मैडम ने रोजगार के संदर्भ में* बच्चों को ज्ञान अर्जित करवाया इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता एवं ब्लैक बेल्ट राजा दुबे और ब्लैक बेल्ट अनीश मनिहार जी भी उपस्थित रहे

Chhattisgarh