रायपुर/हर्षिता कक्षा नवीं से भारत स्काउट गाईड से जुड़ी हुई है तथा स्काउट गाईड में रहते हुए बहुत सी सेवाएं जनता तक पहुंचाई जैसे कोविड काल में सभी अपने घर में थे। तब इन्होंने मास्क वितरण, जागरूकता, घर-घर जाकर कोविड की जानकारी देना। इन सभी कार्यों के देखते हुए हर्षिता देवांगन पिता श्री कामता देवांगन निवास केसला छ.ग. को बेस्ट गाइड के अवार्ड से राज्यपाल माननीय अनसुइया उइके के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए छ.ग. देवांगन समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष चंदू देवांगन के द्वारा हर्षिता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह समाज के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद देवांगन, सोहन देवांगन, विजय देवांगन, सोनू देवांगन, प्रियंका देवांगन, जयंत देवांगन, छगन देवांगन तथा ओबीसी महासभा से महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा निर्मलकर, विजय वर्मा आदि समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।