ओबीसी महासभा छ.ग. द्वारा सम्मानित हुए कुलदीप साहू

ओबीसी महासभा छ.ग. द्वारा सम्मानित हुए कुलदीप साहू

रायपुर/ओबीसी महासभा छ.ग. द्वारा सम्मानित हुए कुलदीप साहू ने 2022 में CGPPHT RANK में 01 हासिल किया तथा CGPAT में 10 वां और NEET 2022 में ALL INDIA RANK 6999 वां लाकर एमबीबीएस में स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा उन्होंने कक्षा 12वीं में RA CBSE इंग्लिश मीडियम में 94 प्रतिशत भी हासिल किए है। कुलदीप ने अपनी सारी उपलब्धियों का श्रेय अपनी माता श्रीमती वेद साहू और पिता दूजराम साहू जी और शिक्षकों को दिया है। ओबीसी महासभा छ.ग. द्वारा कुलदीप साहू को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आनंद देवांगन, सोहन देवांगन, विजय देवांगन, सोनू देवांगन, प्रियंका देवांगन, जयंत देवांगन, छगन देवांगन तथा ओबीसी महासभा से महिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा निर्मलकर, विजय वर्मा आदि समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। ओबीसी महासभा छ.ग. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Chhattisgarh