विधायक कुलदीप जुनेजा एवम महापौर एजाज ढेबर ने किया 22वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का आगाज

विधायक कुलदीप जुनेजा एवम महापौर एजाज ढेबर ने किया 22वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 का आगाज

रायपुर/छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर खेलो में लगातार अपना स्थान बना रही है छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण, नगरीय निकाय एवम शहर के खिलाड़ियों को एक मंच देने एवम खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कार्य कर रही है छत्तीसगढ में राष्ट्रीय स्तर ही नही बल्कि इंटरनेशनल खेलो के लिए लगातार प्रयास कर रही है हाल ही में इंटरनेशल चेस टूर्नामेंट, बॉक्सिंग,बैडमिंटन के खेल छत्तीसगढ़ में आयोजित हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश खेल की क्षेत्र में खिलाड़ी लगातार प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन के तत्वाधान में चार दिवसीय 22वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022रायपुर का आयोजन किया गया है जिसमे उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा मुख्य अतिथि के रुप में एवम रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर शामिल हुए श्री जुनेजा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया को हमारे प्रदेश के युवाओं को उनके प्रतिभा को निखारना के लिए मंच प्रदान कर रहे है पूरा प्रदेश खेलबो जितबो गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ के साथ आगे बढ़ रहा है श्री जुनेजा एवम महापौर ढेबर ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की इसमें छत्तीसगढ़ के 5संभाग के 14से 19वर्ष के बालक बालिका भाग लेंगे इसमें साफ्ट टेनिस,बास्केट बॉल,स्पीड बॉल, स्क्वेस,कुश्ती फ्री स्टाइल,कुश्ती ग्रीकोरोमन , रोलार्सकेटिंग, हाकी, पावर लिफ्टिंग, भारोत्तोलन जैसे खेल शामिल है इस अवसर पर डीआईओ आर एल ठाकुर , आई पी वर्मा सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी,खिलाड़ियों के कोच,अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Chhattisgarh