करणी सेना द्वारा आदि पुरुष फिल्म का विरोध

रायपुर/करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने मीडिया से कहा कि हाल ही में फिल्म आदि पुरुष का टीजर देखने को आया जिसमें हिंदू धर्म के आराध्य भगवान राम, भगवान हनुमान तथा अन्य चरित्रों का गलत चित्रण किया गया है, फिल्म का टीजर देखकर स्पष्ट प्रतीत होता है कि उक्त फिल्म में हर प्रकार से वेदों, तथ्यों को दरकिनार करते हुए कलात्मक आजादी के नाम पर हमारे धर्म तथा हमार हमारे आराध्य देवी देवताओं का उपहास उड़ाया गया है, करणी सेना उक्त फिल्म के निर्माता- निर्देशकों से आग्रह करती है कि फिल्म में किए गए अनुचित दृश्य, तथ्यों तथा हिंदू धर्म देवी देवताओं के वेशभूषा आदि पर ध्यान देते हुए फिल्म को शास्त्र सम्मत प्रदर्शन करें, अन्यथा करणी सेना फिल्म के प्रदर्शन का कानून सम्मत विरोध करेगी,और यदि आवश्यकता हुई तो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी करेगी। उपासने जी ने यह भी कहा कि अब सनातन विरोधी अथवा हिंदू मान्यताओं,देवी देवताओं आदि पर कलात्मक आजादी,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि के नाम पर किसी भी प्रकार के प्रहार को सहा नहीं जाएगा तथा ऐसा करने वाले संस्थाओं,संगठनों व व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। करणी सेना प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि, करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू द्वारा घोषणा की गई है कि उक्त फिल्म को कहीं पर भी रिलीज नहीं होने दिया जाएगा, जल्दी करणी सेना इस विषय में बड़ी कार्रवाई करेगी, जिसके लिए करणी सेना की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली गई बैठक में प्रदेश महामंत्री आलोक श्रीवास्तव,सफल भोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष निशांत डिम्बानी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति राहुल शर्मा प्रदेश, उपाध्यक्ष डॉक्टर आनंद प्रधान, रायपुर जिला अध्यक्ष युवा शक्ति करण रेड्डी सहित बड़ी संख्या में करणी सेना पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh