रायपुर/शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज रायपुर में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर क्रियान्वयन की जवाबदेही सौपी गयी।जिसमे प्रमुख रूप से धर्मांतरण के खिलाफ जन आंदोलन,टू विल्हर टेक्सी सेवा संध के माध्यम से स्थानीय लोगो को रोजगार,सरकार के विभिन्न योजनाओ को जरूरत मंदों तक पहुचना, शिक्षा और स्वास्थ्य इकाइयों को जांच कर उसमें सुधार हेतु सरकार को अवगत कराना और जनहित के लिए आंदोलन जैसे विषयों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारीयों की उपस्थिति मेंआगामी कार्यक्रम तय की गयी। छत्तीसगढ़ में पिछले 32 वर्षों से श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे को आदर्श मानकर प्रदेश में शिवसेना कार्यरत है।कुछ लोग अपनी आस्था का त्याग कर स्वहित में सिंदे गट में चले गए लेकिन प्रदेश के ज्यादातर शिवसैनिक मा.उद्धव ठाकरे के साथ हैं।बैठक में प्रमुख रूप से आनंद मल्होत्रा, प्रदीप सिंह ठाकुर,सुनील कुकरेजा,सुरेन्द्र यादव,चंदमौली मिश्रा, गिरिवर वर्मा,ज्योति सिंह,शशांक देशमुख, शिव लिमजे,बसन्त ठाकुर,संतोष पांडे,ममता ध्रुव आदि उपस्थित थे।