रायपुर/ छात्र एवं छात्राओं के लिए इस्लामिक यूथ फेडरेशन (IYF) रायपुर की तरफ से “हज़रत मुहम्मद ﷺ ही आदर्श क्यों और कैसे?” के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं में 130 विद्यार्थियों ने निबंध लिखा।
इस प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह का अयोजन सामुदायिक भवन मौदहापारा रायपुर में 20 नवंबर 2022 को किया गया। जिसमे विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना मुहम्मद अली फारूकी के शुभ हाथों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में पुसद महाराष्ट्र के शेख़ मुरसलीन ने हजरत मुहम्मद ﷺ की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में रिज़वान खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तंज़ीला कुरैशी ने द्वितीय और मुहम्मद अजहरुद्दीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा दस विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद दानिश ने यह जानकारी देते हुए उपस्थितगण का शुक्रिया अदा किया।