‘‘मैक में बिखरा फैशन का जलवा‘‘
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज काऑडिटोरियम में फैशन शो एवं ब्राइडल एवं ग्रुप का जलवा बिखरा। अवसर था मैक फिएस्टा वार्षिक प्रतियोगिता 2022 के समापन का। मैक फिएस्टा के वार्षिक प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज ब्राइडल एवं तथा इंडो वेस्टर्न थीम पर फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के जज के रूप में उपस्थित थे श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा(डायरेक्टर, मिनाक्षी सेलून), अंकिता मिश्रा(डायरेक्टर, अंकिता सेलून)। महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
विगत दिनों से चली आ रही मैक फिएस्टा वार्षिक प्रतियोगिता में कई शानदार प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें वॉल पेंटिंग, कुकिंग, मेहंदी, रंगोली, रियल मेकिंग, मास्क मेकिंग, नृत्य एवं सुर आदि। इसी कड़ी में आज ब्राइडल एवं ग्रूम तथा फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे सभागार में फैशन का जलवा बिखेरा।
ब्राइडल एवं ग्रूम प्रतियोगिता में गर्ल्स ने जहां अलग-अलग संस्कृतियों जैसे राजस्थानी, बंगाली, दक्षिण भारतीय, क्रिश्चियन आदि पोशाक में सज धज कर दुल्हन के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। वहीं लड़कों ने भी दूल्हे के विभिन्न गेटअप में ग्रूम प्रतियोगिता को शानदार बनाया। सभी प्रतिभागियों ने अपने आप को इतने सुंदर ढंग से एवं शानदार तरीके से प्रस्तुत किया कि जजेस भी अचंभित रह गए, और उनके लिए भी निर्णय करना कठिन हो गया।
इंडो वेस्टर्न थीम पर फैशन शो प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने फैशन का जलवा बिखरा, थीम के अनुरूप सभी प्रतिभागीयों ने बहुत शानदार प्रस्तुतियां दी एवं वाहवाही बटोरी,तालियों की गड़गड़ाहट से पूरे समय ऑडिटोरियम गूंजता रहा। सुर (गायन) प्रतियोगिता एवं वॉल पेंटिंग का फाइनल राउंड भी 21/11/2022 को आयोजित किया गया था जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी क्रिएटिविटी को बहुत सुंदर ढंग से उकेरा। आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश जी द्वारा अपनी बिटिया की शादी में गाया भावुक विदाई गीत ,यह गीत वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था, जिसे देखकर और सुनकर पूरा ऑडिटोरियम भावुक हो उठा।
महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी प्राचार्य श्री ,डॉक्टर एम एस मिश्रा एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल एवं आज के जज जिसने सभी विजेता प्रतिभागियों की को शुभकामनाएं बधाई दी साथ ही सभी प्रतिभागियों को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मैं फैसला वार्षिक प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन था। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डाॅ. एम.एस.मिश्रा जी एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। मैक फिएस्टा कार्यक्रम को बहुत बेहतरीन रंग देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा इंचार्ज श्रीमती रुचि सचान एवं डॉ श्वेता तिवारी का।
प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों के नाम अनाउंस किए गए जो इस प्रकार है:-
ब्राइडलः-
प्रथम – रिया राठोर, द्वितीय – उन्नति तिवारी, तृतीय – इशिका बंसल।
बेस्ट आई मेक-अप – शिवांगी जैसवाल, बेस्ट फेस – नीलम सोनी, बेस्ट स्माइल – अजमेरी बानो, बेस्ट आउटफिड – अंजली जसवानी, बेस्ट स्माइल – गुंजन सोनी, बेस्ट पर्सनाॅलिटी – महक वाधवानी, बेस्ट एटीट्यूड – दिया कोचर, बेस्ट एटायर – अनन्या वर्मा, ओवर आॅल बेस्ट पर्सनाॅलिटी – वंशिता, बेस्ट वाॅक – श्रुति महापात्र, क्यूट गर्ल – पूर्वी मुन्द्रा,
ग्रूम:-
प्रथम – किशन इसवानी, द्वितीय – गौरव सचदेव,
बेस्ट ड्रेस – संस्कार अग्रवाल, बेस्ट वाॅक -देवरथ ठाकुर , बेस्टा एटीट्यूड – सुदीप सिंग, बेस्ट हेयर स्टाइल – अभिनव भार्गव, बेस्ट आउटफिड – अर्मत्य सेन, बेस्ट काॅन्फीडेंस – नीरव जागड़े।
फैशन शो (गर्ल)ः-
प्रथम – कृति निधानी, द्वितीय – जगप्रीत कौर, तृतीय – अंशमीत।
बेस्ट वाॅक – निलान्जना दास, बेस्ट स्माइल – अंशमीत कौर, स्मार्ट – भावना राठौर, बेस्ट आई मेक-अप – मीरा पटेल, बेस्ट माॅडल – पलक अग्रवाल, बेस्ट फिगर – दिशा कल्वाडिया, बेस्ट एटायर – प्रियंका बानिक, बेस्ट ड्रेस -वंशिका मथानी, बेस्ट काॅन्फिडेंट – निशा गोंड ठाकुर, बेस्ट पर्सनाॅलिटी शिवानी पटेल।
फैशन शो (ब्वाॅय)ः-
बेस्ट वाॅक – जय उजवाने, बेस्ट एटीट््यूड – अंशुल मोर, क्यूट फेस – पार्थ टंडन, काॅन्फिडेंट – पियुश श्रीवास, बेस्ट एक्शन – अभिनव वर्मा, बेस्ट फिगर – हिमांशु मंधानी, बेस्ट ड्रेस – आयुष गोस्वामी, बेस्ट एटायर – पुलकित जैन, बेस्ट स्माइल हर्ष देवनानी,