भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन जलाया पुतला

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन जलाया पुतला

रायपुर/भाजपा प्रवक्ता द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा सुधांशु त्रिवेदी के ऊपर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर शिवसैनिकों द्वारा सुधांशु त्रिवेदी का जूते और चप्पलों से पिटाई कर पुतला जलाया गया वहीं शिवसेना महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योती द्विवेदी शिवसेना छत्तीसगढ़ द्वारा सुधांशु त्रिवेदी के छत्रपति शिवाजी पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद मल्होत्रा के निर्देशानुसार उसका पुतला दहन किया गया ज्ञात होगा कि एक टीवी शो में सुधांशु त्रिवेदी द्वारा यह बात कही गई थी कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से 5 बार माफी मांगी, छत्रपति शिवाजी महाराज पूरे विश्व के हिंदुओं के आदर्श हैं जिन्होंने हिंदुत्व की रक्षा के लिए और हिंदू शासकों की ताकत बनकर अपना पूरा जीवन निछावर कर दिया, ऐसे महान शासक और हिंदुओं के आस्था के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में किए गए टिप्पणी के विरोध में सुधांशु त्रिवेदी का पुतला दहन बूढ़ा तालाब में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुकरेजा, महिला सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति द्विवेदी, कामगार सेना के जिला अध्यक्ष परमानंद वर्मा, मोहन डहरिया, विरेन्द्र देशलहरे, गंगा दास मनहरे, राजेंद्र कोसले सुषमा तिवारी प्रीति रितु बागवान उत्तरा बागवान ,तरुण साहू , मोनु रहण्डाले, घांश्यम साहू, करन देवांगना ,कृष्णा डहरे, गोलु यादव, टिनकु यादव , बंटी अजय , दानिश सेन , मयंक साहू, ,अजित यादव , भूपेन्द जंगेल महिला शिवसेना उपस्थित थे।

Chhattisgarh National