विधानसभा में आरक्षण विधेयक पारित होने पर शहर कांग्रेस ने बाँटी मिठाइयां

विधानसभा में आरक्षण विधेयक पारित होने पर शहर कांग्रेस ने बाँटी मिठाइयां

रायपुर/ राज्य सरकार ने आरक्षण के विषय को लेकर 2 दिन का विशेष सत्र बुलाया था जिसमें अनुसूचित जनजाति के 32% अनुसूचित जाति को 13% अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% और सामान्य वर्ग गरीब लोगों को 4% आरक्षण देने के संशोधन विधेयक विधानसभा में पास किया गया।
जिसे लेकर प्रदेश में खुशी की लहर है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आम जनता के साथ खुशियां बाटी आम जनता को विधेयक पास होने पर मिठाइयां खिलाई एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है और सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए उनके हित में फैसला लिया है।
इस अवसर पर प्रशांत ठेंगड़ी कामरान अंसारी अविनय दुबे बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास शब्बीर खान प्रकाश पुजारा कमलेश नथवाणी जित्तू तांडी यश साहू पुष्पराज वैद सागर वाकड़े मोहसिन खान अनिल रायचुरा रहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Chhattisgarh