उद्धव बाला साहेब ठाकरे शिवसेना द्वारा ने धर्मांतरण को रोकने चलाया जाएगा अभियान

उद्धव बाला साहेब ठाकरे शिवसेना द्वारा ने धर्मांतरण को रोकने चलाया जाएगा अभियान

रायपुर/प्रदेश में छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के इकाई द्वारा आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी शिवसेना शिंदे गुट अपना काम शुरू कर दिया है लेकिन मुल शिवसेना आज भी हिन्दुओं की रक्षा के लिए शुरू से ही व्यवस्थित कैडर पर हमेशा से काम करता रहा है जिसमें प्रदेश में 80%समाज सेवा 20%राजनीति के साथ लगभग पिछले 36 वर्षो से कार्य कर रहे है,जनता की सेवा करना हो,आम जनता को अस्पताल में खुन उपलब्ध कराना हो, दवाई, एम्बुलेंस और दुरगामी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में शिवसेना हमेशा जनता की मदद एवं सेवा की है वहीं हिन्दु धर्म और संस्कृति की रक्षा करने हेतु शिवसेना ने कई वर्षों से राम नवमी शोभायात्रा निकालने का कार्यक्रम आम जनता व्यापारी, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और राजनेताओं के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहा हैं,इस वर्ष भी यह कार्यक्रम हर जिला मुख्यालय, एवं राजधानी में सम्पन्न होगा शिवसेना कार्यप्रणाली को राष्ट्रीय मुख्यालय बंबई, दादर, शिवसेना भवन से दिये गये निर्देश एवं आदेशानुसार एवं पार्टी के नियम के अनुसार संगठन को चलाने के लिए जो भी मूलभूत परिर्वतन किये गये है उसका पालन शिव सेना के प्रत्येक ईकाइ द्वारा किया जा रहा हैं जैसे हिन्दू धर्म सनातन के अनुसार में सभी को एकजुट रहकर के गरीब पिछले धनाढ्य व्यापारी, उद्योगपति राजनेताओं को साथ ले कर हिन्दू धर्म के रक्षार्थ आन्दोलन करना व ज्ञापन देना प्रशासन को प्रदेश में हो रहे धर्मान्तरण के मुद्दे पर अगाह करना जो भी जाति समाज के लोग हिन्दू धर्म को छोड़कर अन्य धर्मों में गये है उन्हें हिन्दू धर्म में वापस लाने के लिए अभियान चलाना,पार्टी शिवसेना के नाम से जो अन्य लोग इस प्रदेश में लोगो को धमकी- चमकी दे रहे है, और प्रलोभन दे रहे है, समाज में वैमनस्यता फैला रहे है। ऐसे संगठनों से शिवसेना के सभी पदाधिकारी और शिवसैनिक गांव गांव व शहर व कस्बो में जा कर संगठन के खिलाफ काम करने वालो को शिवसेना अपने तरीके से समझायेगी शिवसेना ने महाराष्ट्र में जिस तर्ज पर बाहरी लोगो को भगाने के लिए महाराष्ट्र में नारा दिया था ” बजाओ पुंगी और भगाओ लुंगी के तरीके से छ.ग. शिवसेना छत्तीसगढ़िया लोगो के मान सम्मान और उनके हक अधिकार, संस्कृति, सभ्यता व खानपान, रहन-सहन की रक्षा करने के लिए गांव गांव में संरक्षण के लिए अभियान चलायेगी सरकार के नियम के अनुसार छ.ग. के मूल निवासी की जो परिभाषा दी गयी है उसके अनुसार अभियान चलायेगी माननीय राष्ट्रीय प्रमुख श्री उद्वव बालासाहब ठाकरे, सांसद संजय राउत, अनिल देशाई के आदेशानुसार प्रदेश प्रमुख डॉ आनंद सिंह मल्होत्रा के निर्देशनुशार हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर हमेशा कार्य करने और उनकी रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध है, वही प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रमुख डॉ आनंद सिंह मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष सुनील कुकरेजा,ज्योति द्विवेदी
, शशांक देशमुख, चंद्रमौली मिश्रा, परमानंद वर्मा, विरेन्द्र देशलहरे,पप्पु, मानिकपुरी, प्रदेश से आए हुए और अन्य शिवसैनिक मौजूद थे ।

Chhattisgarh