भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक,   पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने सीएम से करेंगे मुलाकात

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने सीएम से करेंगे मुलाकात

  • विधानसभा में प्रवेश पत्र देने संघ करेगा अध्यक्ष से चर्चा
  • वेब पोर्टल के पत्रकारों को मिले प्रवेश पत्र – नितिन चौबे

रायपुर। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे के नेतृत्व में आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री ने संघ के प्रदेश स्तरीय और पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों और उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने इसके लिए अलग से मद में प्रावधान करने का भी आश्वासन दिया था। सीएम की घोषणा के बाद संघ ने मप्र और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य बीमा योजना का अध्ययन किया। इसी तर्ज पर छत्तीसगढ में भी पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को जल्द लागू करने के लिए इसी बजट सत्र में घोषणा कर राशि का प्रावधान करने की मांग की जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्रकार दीर्घा के लिए वेब पोर्टल के पत्रकारों को भी प्रवेश पत्र देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा पत्रकार हित में कई और भी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रदेश महासचिव मनीष वोरा, उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, कोषाध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, सचिव विश्वनाथ साहू, श्रवण यदू, पवन ठाकुर, सदस्यता प्रभारी विक्की पंजवानी मौजूद थे।

Chhattisgarh