रायपुर/शहर जिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर 17दिसम्बर के दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शंकर नगर स्थित राजीव भवन में आतिशबाजीया कर मिठाईयां बाँटी,साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों को तख़्ती लगाकर प्रदर्शन भी किया।
सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की सरकार बनते ही अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुसार पहला काम किसानो का कर्जा माफ़ किया था।
साथ ही राजीव गाँधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना,स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल,धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिली है।
इस कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय रामगोपाल अग्रवाल अमरजीत चाँवला रवी घोष एजाज ढेबर सुशील आनंद शुक्ला किरण मई नायकशिव सिंह ठाकुर कन्हैया अग्रवाल चंद्रशेखर शुक्ला धनंजय ठाकुर प्रमोद चौबे आशा चौहान सुनीता शर्मा शायरा खान ममता राय बंशी कन्नौजे दीपा बग्गा देव कुमार साहू अरुण जँघेल दाऊलाल साहू संजय सोनी माधव साहू प्रशांत ठेंगड़ी दिनेश ठाकुर बाकर अब्बास जी श्रीनिवास शब्बिर खाँन अविनय दुबे मो फ़हीम जित्तु तांडी इकलाख खान आमिर खाँन पुष्पराज वैध यश साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्कूल बच्चों को लड्डू खिलाकर काँपी पेंसिल वितरित किया गया।
महंत लक्ष्मीनारायाण दास वार्ड में शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे के नेतृत्व में खो खो पारा स्थित शासकीय स्कूल के बच्चों के साथ गौरव दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों को लड्डू खिलाकर काँपी पेंसिल वितरित किया गया।