रायपुर/उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगभग समस्त वार्ड में अब तक सड़क डामरीकरण कार्य पूर्ण होने को है साथ ही उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने विधानसभा क्षेत्र लगातार क्षेत्र के जनता से सघन जनसंपर्क कर रहे है एवम समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं संबधित अधिकारियो को निर्देशित कर नाली निर्माण ,वार्डो की सफाई , नल कनेक्शन,आवास योजना, वृद्धा पेंशन सहित क्षेत्रवासीयो के सामाजिक व अन्य मूलभूत मांगो को लेकर प्राथमिकता से लेकर निराकरण कर रहे है साथ ही मूलभूत कार्यों को स्वीकृति भी दे रहे है इसी विकास क्रम में तात्या पारा वार्ड के बढ़ाईपारा में श्री जुनेजा ने काष्ठ कारीगरो से भेट कर क्षेत्र के विकास पर चर्चा की साथ ही उनके व्यवसायिक बाजारों बारे में भी बारे में हाल चाल जाना बढ़ाई पारा निवासियों ने पूर्व में विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन की मांग की थी जिस पर 15 लाख के तीन भवन की स्वीकृति दी जो को 5-5लाख रु से निर्माण कार्य किया जाएगा ।तात्या पारा शिवनगर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ,विश्वकर्मा चौक के समीप हनुमान मंदिर के बाजू सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, संतोषी मंदिर के समीप सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 3माह में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए है श्री जुनेजा ने इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजनाअंतर्गत मोर जमीन मोर मकान के तहत हितग्राही के नाम बजरंग फुटान, प्रेमलाल साहू,शांतिबाई,आशाबाई,प्रीति गुप्ता, अप्रशुन्न निशा, रिहाना बानो, जहरा बानो,सैय्यद बानो सहित कुल 16हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र वितरण किया इस अवसर पर पार्षद रितेश त्रिपाठी,एल्डरमैन सुनील भुवाल,वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा,सावित्री चंद्रवसी, दिलसद हुसैन, डॉ गजेंद्र साहू, डॉ राकेश नायक,हरीश साहू, प्रकाश शर्मा,हैदर अली, अमित शर्मा, दिलीप अग्रवाल निगम अधिकारी जोन कमिश्नर विनोद पांडे जी सहित क्षेत्रवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।