रायपुर। अग्रसेन महाविद्यालय रायपुर में 9 फरवरी से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मीडिया कानूनों का अनुपालन विषय में किया जाएगा। जिसके ब्रोशर का विमोचन महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष अजय दानी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संभवत: यह अपनी तरह का पहला आयोजन है। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ व्ही के अग्रवाल ने कहा कि कानून को जानना हर वर्ग के लिए जरूरी है। प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य रूप से पत्रकारिता एवं कानून से जुड़े विद्यार्थी,शोधार्थी,अध्यापक एवं प्रोफेशनल भाग ले सकते हैं। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री अमित अग्रवाल ने कहा कि यह तीन दिवसीय नेशनल सेमिनार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार से विशेष अतिथि भाग लेंगे। विमोचन के दौरान श्री जे पी अग्रवाल, श्री अनुराग अग्रवाल, सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।