शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति को दी खुली चुनौती

शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति को दी खुली चुनौती

रायपुर/ शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि पिछले कुछ समय से देश में एक तंत्र विकसित हो रहा है जो केवल और केवल हिन्दु आस्था / प्रतीक / धर्माचार्यों को निशाने पर रखकर अनर्गल प्रलाप करता है और हिन्दुओं की भावनाओं को मर्मातक चोट पहुंचा रहा है, इसका नवीनतम उदाहरण विश्व प्रसिद्ध बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर परमपूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हैं। नागपुर की एक समिति द्वारा गुरूदेव की प्रतिष्ठा को चोंट पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है और कुतर्क देकर हिन्दु आस्था को चोट पहुँचायी जा रही है। वह स्वयं गुरूदेव के समक्ष उपस्थित होकर वास्तविकता से परिचय प्राप्त करें अन्यथा अपने विश्वविद्यालय को बंद कर समस्त हिन्दु समाज से माफी माँगे गुरूदेव की चुनौती स्वीकार करें साथ ही यह भी बतायें कि वे स्वयं कौन से स्वरूप में ईश्वर की भक्ति करते हैं या मुगलों के वंशज हैं जो गाहे बगाहे हिन्दुधर्म को निशाना बनाकर झूठी प्रसिद्धि पाने का षड़यंत्र करते हैं। हमारी चेतावनी है कि नागपुर की उक्त समिति प्रत्यक्ष रूप से हिन्दु समाज से माफी माँगे या अपने आरोपों की सिद्धि हेतु प्रत्यक्ष रूप से हमारे समक्ष बहस / प्रदर्शन करें । हिन्दु धर्माचार्यों / ग्रन्थों का अपमान अब बर्दाश्त के बाहर हो रहा है और सीधी कार्यवाही ही / एकमात्र विकल्प बनता जा रहा है।

Chhattisgarh