रायपुर। प्रदेश प्रभारी चन्द्रजीत चंदू देवांगन के नेतृत्व में छ.ग. देवांगन समाज 11930 का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी का मल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुकेश देवांगन- संरक्षक पुरुषोत्तम देवांगन प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी चन्द्रजीत चंदू देवांगन, प्रदेश महासचिव थैलेन्द्र देवांगन, प्रदेश दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र देवांगन, दुर्ग अध्यक्ष संजय देवांगन, इन सबने बताया कि विगत 1983 में भोपाल से पंजीकृत किया गया था। जो कि 40वां स्थापना दिवस मना रहे हैं संगठन लगातार समाज को गति देने व समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। अत: समाज का संगठन छ.ग. के सभी जिले में कार्य संगठन व राज संगठन बना हुआ है। समाज हित के कार्य कार्य में रचनात्मक कार्य किया जा रहा है। जिसमें माता परमेश्वरी महोत्सव, युवक युवती परिचय, आदर्श विवाह, रक्तदान शिविर, मैरिज ब्यूरो वेबसाईट निर्माण, होनहार बच्चों को प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान, नि:शुल्क पुस्तक वितरण एवं शिक्षा, इसी प्रकार से देवांगन पुराण का कार्यक्रम किया जाता है, इससे समाज की उत्पत्ति व गोत्र की जानकारी दिया जाता है। समाज में जितने भी पंजीकृत संस्था है महिला संगठन, युवा संगठन और जो भी समाज के अंतर्गत पंजीकृत संस्था है वे सारे संस्था छ.ग. देवांगन समाज 11930 के अधीन रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। विजय देवांगन, प्रियंका देवांगन, चंद्रकला देवांगन, सुमीत देवांगन, सोहन देवांगन, सोनु देवांगन, पूजा देवांगन, ऐश्वर्य देवांगन, पूनम देवांगन, सोमेश देवांगन आदि सदस्यगण उपस्थित थे।