रायपुर : 13 फरवरी विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के वृंदावन हाल में एक दिन पूर्व 12 फरवरी को सुबह 11 बजे किया जा रहा है । ज्ञात हो कि 13 फरवरी को पूरे विश्व में विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है, ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप के द्वारा यह आयोजन हर वर्ष 13 फरवरी को ही किया जाता है लेकिन कुछ इस बार इस दिवस की याद में इस कार्यक्रम का आयोजन 12 फरवरी को किया जा रहा है… कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि व गीतकार डॉ चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी करेंगे । यह जानकारी लिस्नर्स क्लब के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल देवांगन ने एक विज्ञप्ति में दी है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज होंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के लोकप्रिय वरिष्ठ उद्घोषक संजय पांडेय,अनिल सालोमन, श्याम वर्मा, प्रकाश उदय व दीपक हटवार जी रहेंगे, इसके अलावा अनुपपुर मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पवन छिब्बर, रेडियो भूले बिसरे गीत के सुप्रसिद्ध एंकर मेडम किरण सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण लाहोटी करेंगे।