रायपुर / बेटी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रायपुर शहर के शुक्रदया विद्या निकेतन टाटीबंध में बेटियो को कराते टेक्निक के माध्यम से सुरक्षा करना बताया सेल्फ डिफ़ेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू ने बच्चों से कहा सबसे पहले अपने जीवन में खेल को स्थान दे और पढ़ाई कि साथ एक खेल चुनकर मैदान में खेलने ज़रूर जाये और कराते खेल को अगर अपनाते है तो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने के साथ ख़ुद की सुरक्षा करना भी सीख सकते है
बच्चिओ को सबसे पहले पंच करना और एलबो अटैक करना सिखाया फिर पैरो के अटैक सिखाया साथ में शरीर के वीक पॉइंट और स्ट्रॉन्ग पार्ट कौन कौन से है ये सिखाया और विपरीत पारिस्थिति से अपने पास मौजूद चीज़ो से अपनी सुरक्षा करना सिखाया हर्षा का लक्ष्य। हर दिन एक स्कूल कालेज़ या सोसाइटी में पहुँचकर तीन सौ बेटियो को जागरूक करना हैं
इस जागरूकता अभियान में स्कूल की प्रिंसिपल अवाम स्कूल की ओर से कृष्णा मानिक जी उपस्थित रहें।