वृंदावन हाल में रेडियो दिवस का आयोजन

वृंदावन हाल में रेडियो दिवस का आयोजन

रायपुर : विश्व रेडियो दिवस के अवसर के पूर्व संध्या पर ओल्ड लिस्नर्स ग्रुप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से अशोक बजाज ने 2023 की थीम रेडियो और शांति’ पर बोलते हुए कहा कि रेडियो के श्रोता हमेशा शांति के पक्षधर रहते हैं और आगे कहा कि इन परंपरा को सदैव क़ायम रखें । यह कार्यक्रम रायपुर के वृंदावन हाल में रविवार 12 फरवरी को किया गया था । उपरोक्त कार्यक्रम में रेडियो सिलोन के पूर्व वरिष्ठ उद्घोषक मनोहर महाजन के पुस्तक का विमोचन मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध कवि व गीतकार डॉ चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी ने किया । यह जानकारी लिस्नर्स क्लब के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल देवांगन ने एक विज्ञप्ति में दिया ।

बाल कलाकार सृजन गिरि गोस्वामी ने पहली बार सार्वजनिक मंच अपनी प्रस्तुति दी, जिसे मंच पर उपस्थित अतिथियों ने तारिफ करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आकाशवाणी रायपुर केन्द्र के कार्यक्रम अधिशासी शाहिद हुसैन व आकाशवाणी के लोकप्रिय वरिष्ठ उद्घोषक संजय पाण्डेय, प्रकाश उदय, श्याम वर्मा इसके अलावा रेडियो भूले बिसरे गीत के सुप्रसिद्ध एंकर के. किरण सिंह, आकाशवाणी रायपुर के न्यूज़ रीडर शशिकांत यादव, केजुअल एनाउंसर श्रीमती हरजीत कौर उदय तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लिस्नर्स ग्रुप के संरक्षक लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने किया ।

इस कार्यक्रम में बोलांगीर ओडिशा के रेडियो श्रोता गोविन्द चंद्र सराफ, अनिल तिवारी, झावेन्द्र कुमार ध्रुव, रफीक भाई, रतन जैन, एस पी गोस्वामी, अजीज खत्री, कवि छबिलाल सोनी, शबीना खत्री, योगेश चांडक, पूर्व केजुअल एनाउंसर गोपाल प्रसाद देवांगन, कुलदीप कौर, कमलेश अग्रवाल व राजेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे।

Chhattisgarh