रायपुर/छत्तीसगढ में कांग्रेस के त्रिदिवसीय महाकुंभ 85वा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महाधिवेशन के समापन के साथ स्थानीय प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में पुन:सक्रिय होने लगे है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दिया है क्षेत्र के रहवासियों से सीधा संवाद कर उनके समस्याओं से अवगत हो रहे है और उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहें है साथ ही शहरी विकास को लेकर उत्तर विधानसभा में चौपाटी लगाने वाले स्ट्रीट वेंडरो की समस्या भी अब समाधान कर व्यवस्थित स्थान पर उचित व्यवस्था के साथ स्थानांतरण कर दी गई है इसी तारतम्य में शंकर नगर के शक्तिनगर एवम गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर के समीप 25लाख के सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत् पूजन कर रहवासियों के साथ भूमिपूजन किया क्षेत्र के लोगो ने निराश्रित राशि न मिलने की शिकायत की जिस पर अधिकारियो को निर्देशित किया एवम मापदंड के अनुरूप राशि स्वीकृत दिलाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही श्री जुनेजा ने इस क्षेत्र के जेठवा उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया एव समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया। किया इस अवसर पर क्षेत्र के पर पार्षद अमितेश भारद्वाज,पार्थ सोना,दिनेश वर्मा,सुरेश शिंदे,रघुनाथ वर्मा,समर बैध,शंकर ग्रीटलहर,बिज्जू बंजारे,चंदनजगत,धीरू जगत, सी आर वंडर,लक्ष्मण साहू,मूलचंद पाल, बंदू चौहान,नर्मदा वर्मा,राजेश दुबे,राजीव खंडाते, डी के पाल , बि एस ध्रुव,सहित क्षेत्र वासी उपस्थित थे।