रायपुर सियाचिन के बेस कैम्प में सियाचिन डे मनाया जा रहा है ,ये सियाचिन डे में उन शहीदों को सम्मान दिया जा रहा है जिन शहीदों ने दुनिया के सबसे उच्चे युद्ध स्थल में अपने प्रणों कि आहुति दी, इसी क्रम में सियाचिन बेस कैम्प से लैंस हवलदार प्रहलाद सिंह आज रायपुर में शहीद 2nd लेफ़्टिनेंट राजीव पांडेय (विरचक्र) के परिवार निवास स्थान पर पहुँचे।
29 मई1987 को शहीद 2nd लेफ़्टिनेंट राजीव पांडेय ने मात्र अपने 25 वर्ष की आयु में देश के प्रति अपने प्रणों की आहुति दुनिया के सबसे उच्चे युद्ध स्थल जो की 22000 ft की उचायी में जहां का तापमान -30 से -50 डिग्री सेल्सियस तक रहता है जहां जीवन असामान्य है ऐसे दुर्गम इलाक़े में उन्होंने दुश्मनों से लोहा लिया ।
आज उनके ही सम्मान में लैंस हवलदार प्रहलाद सिंह जी उनके निवास स्थान में उनकी माता श्रीमती शकुन्तला पांडेय और पिता कर्नल(डॉ) आर पी पांडेय से मिलकर उन्हें एक सियाचिन वारियर्स का संदेश, वहाँ के वॉर मेमोरियल की एक फोटो और वहाँ की मिट्टी, जिस मिट्टी के राजीव पांडेय ने अपने प्राण दिये,उस मिट्टी को भेट किया और साथ सेना के सर्वोच्च अधिकारियो का संदेश दिया कि वो जानना चाहते है की परिवार को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो हमे बताये,परिवार के साथ उनके हर सुख दुख और परेशानी के लिये भारतीय फ़ौज हमेशा खड़ी है ।
इस गौरवपूर्ण मौक़े पर परिवार के सदस्यों के साथ साथ विधायक विकास उपाध्याय,योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ संदीप धूपड एवं अन्य कॉलोनी वासी भी मौजूद रहे ।