रायपुर—जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा इन दिनों कर्नाटक चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं उन्हें वहां पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है चुनाव में व्यस्तता के बाद भी उन्होंने समय निकालकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए बोरे बासी खाया साथ ही उन्होंने मजदूर भाइयों को श्रमिक दिवस की बधाई भी दी आपको बता दें कि ग्रामीण विधानसभा का बहुत बड़ा क्षेत्र औद्योगिक जिसमें हजारों की संख्या में श्रमिक निवासरत है जिनसे सीधा श्री शर्मा का जुड़ाव है ऐसे में श्रमिक दिवस को वह हमेशा श्रमिकों के बीच मनाते रहे हैं। उन्होंने बोरे बासी को लेकर कहां कि छत्तीसगढ़ी समृद्ध संस्कृति हमारी पहचान है। हमारे खान-पान और यहां की विशेषताओं को सहेजने की जरूरत है। बोरे बासी हमारे छत्तीसगढ़ के समूचे मेहनतकश लोगों का पांरपरिक और पंसदीदा आहार है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में बोरे बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने का आव्हान है।छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहार सरकारी तौर पर मनाने की शुरुआत करने के बाद राज्य सरकार ने आहार को भी छत्तीसगढ़िया गौरव से जोड़ दिया है। शुरुआत किसानों-मजदूरों का आहार कहे जाने वाले बोरे-बासी से हो रही है।