राजधानी में मैंगो महोत्सव का आयोजन

राजधानी में मैंगो महोत्सव का आयोजन

रायपुर न्यूज/ संपूर्ण मानव जाति को पर्यावरण संरक्षण की ओर जागृत करने वाली प्रकृति की ओर सोसाइटी द्वाराआगामी तीन दिवसीय 17 से 19 जून तक आम महोत्सव का आयोजन राजधानी के पंजाब केसरी भवन, जोरा में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में मोहन वर्ल्यानी, सचिव, प्रकृति की ओर सोसाइटी ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।उन्होंने प्रदर्शनी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है कि ” फलों का राजा कहे जाने वाले आम ” को लेकर आयोजित होने जा रहे इस आम महोत्सव में छत्तीसगढ़ के उद्यानिकी विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं इसमें रुचि रखने वाले विशेषज्ञों द्वारा संवर्धित विभिन्न किस्मों के उन्नत आम एवं अन्य राज्य अहमदाबाद, लखनऊ, महाराष्ट्र, हैदराबाद इत्यादि से लगभग 200 वैरायटी के आम फलों का प्रदर्शन किया जाएगा । इस प्रदर्शनी में इक्षुक दर्शकों के लिए लखनऊ से आए उत्तम गुणवत्ता के आम और आम के पौधे दोनों उपलब्ध रहेंगे। इस आयोजन में आम से बने स्वादिष्ट मिष्टान्न एवं व्यंजन विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे । अतिरिक्त सकारात्मक गतिविधियों के प्रोत्साहन में बच्चों के लिए स्पेशल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युवाओं के लिए सिंगिंग कंपटीशन और महिलाओं के लिए आम से बने व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है साथ ही वहां आम से क्या क्या व्यंजन बना सकते हैं इस बारे में प्रतिष्ठित होटलों के शेफ यहां रेसिपी प्रशिक्षण देंगें तथा वे लोगों की इससे सम्बंधित जिज्ञासा का समाधान कर ने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Chhattisgarh National