रायपुर/ यात्री कल्याण संघ (भारत) की छत्तीमसगढ़ इकाई ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे को देखते हुए छत्तीयसगढ़ के बिलासपुर जोन और रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले ट्रेन की पटरियों के नेटवर्क की जांच करेगा। इस हेतु दो सदस्यी जांच समिति का गठन प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु ने किया है।
यात्री कल्या्ण संघ (भारत) की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु ने 2 जून को हुए इस हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटना संभवत: देश में पहली बार हुई है। हादसे में मृत एवं घायलों के परिवारों को ऐसी कठिन परिस्थिति असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
रेल की पटरियों में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में बदलाव के कारण यह हादसा हुआ है। इसलिए यात्री कल्यालण संघ (भारत) की छत्तीेसगढ़ इकाई की दो सदस्यी टीम जांच कर यह पता लगाएगी कि प्रदेश के रेल नेटवर्क में कहां-कहां इलेक्ट्रॉ निक इंटरलॉकिंग सिस्टकम लगाया गया है। उनकी देख-रेख सहीं ढंग से हो रही है या नहीं, पटरियां कितनी पुरानी हैं, सभी सुरक्षा के उपायों का पालन हो रहा है या नहीं।
यह टीम एक सप्ताह में जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रदेश अध्यक्ष को प्रस्तुत करेगी।
जांच टीम के सदस्य :
- गंगेश कुमार द्विवेदी- प्रदेश संरक्षक
- शिव दत्ताा- जिला अध्यक्ष