रायपुर न्यूज/उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवम निगम सभापति प्रमोद दुबे ने टैगोर नगर में प्री – स्कुल इंटेलिटाट्स का फीता काटकर शुभारंभ किया इस स्कूल को अरली लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया है जिसमे स्कूल जाने से पहले बच्चो को उनके मानसिक विकास ,आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी के उपाय, करुणा एवम सहयोग की भावना जागृत करना,रचनात्मक गतिविधियां कराई जाएगी यह बच्चों के मानसिक विकास के संवर्धन में अहम भूमिका निभायेगी यह प्री स्कूल वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया गया है जिसमे स्वत: बच्चो के जिज्ञासा प्रवित्ती में तेजी आएगी यह भवन 21वी सदी के नए शिक्षण पद्धति को ध्यान में रखकर बनाई गई है ।इसके शुभारंभ अवसर पर फर्स्ट क्राई के रिजिनल ऑपरेशन हेड श्री नबीन खमरा जी भी उपस्थित थे इस अवसर पर मेजर दीपक मेहता,सुबीर शर्मा, डॉ मोनिका सेठी,संचालक सबीना मेहता, रेना मेहता,विपिन मेहता, रूबिन मेहता, संजना मेहता सहित बच्चों के माता पिता उपस्थित थे।