नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बंगले का घेराव

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बंगले का घेराव

रायपुर न्यूज़

भाजपा रायपुर जिला में आज कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किया वादा- संपत्ति कर आधा, व यूजर चार्ज समाप्त करने की मांग को लेकर कार्यकर्ता व जनता की विशाल भीड़ के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बंगले के घेराव किया।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के साथ तेलीबांधा तालाब में एकत्र हुवे। जनता में सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भारी आक्रोश था। वहाँ से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, श्रीचन्द सुन्दरनी , नंदे साहू, संजय श्रीवास्तव, मीनल चौबे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री के बंगला घेराव के लिए निकले।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की अनिच्छा के बाद भी युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। लेकिन जब जब कांग्रेस को मौका मिला उन्होंने सिर्फ जनता को लूटा है। यूजर चार्ज के नाम से नगरी निकाय अवैध उगाही का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने रायपुर शहर को महानगर बनाया । हमने जनता की सुविधा के लिए अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज का जाल बिछा दिया। पर इस सरकार ने वादाखिलाफी के अतिरिक्त 3 साल में कोई कार्य नहीं किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता को अकेला ना समझें। सरकार की तानाशाही पूर्ण फैसलों के खिलाफ भाजपा सदैव जनता के साथ खड़ी रहेगी। और जब जब जरूरत पड़ेगी सत्ता के गलियारों में जनता की आवाज़ बनकर दहाड़ेगी। संपत्ति कर आधा करने के वादे के साथ सत्ता में आई यह सरकार संपत्ति कर को बढ़ा दी। साथ ही यूजर चार्ज के नाम से एक नया कर जनता पर लाद दिया है। उन्होंने कहा कि जनहित में उन्हें यह कर वापस लेना होगा।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबी हटाओ के नारे से उपजी यह सरकार सिर्फ गरीबों को हटाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मिले प्रधानमंत्री आवास जनता तक पहुंचने नहीं दिए । कोरोना काल में जनता को बांटने दिया गया चावल खाने में भी इन्हें शर्म महसूस नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब जनता इस सरकार को ज्यादा दिन नहीं बर्दाश्त करेगी।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा इस सरकार के अत्याचार का आखिरी शिकार महिलाएं ही होती हैं। क्योंकि उन्हें ही घर चलाना है। इस यूजर चार्ज से इन महिलाओं के घर का बजट बिगड़ गया है। और इसलिए आज बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध करने इस प्रदर्शन में शामिल हुई है और इस महिला शक्ति के सैलाब के आगे यह सरकार ठहर नहीं पाएगी।
रैली को पूर्व विधायक नंदे साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, राजीव अग्रवाल ओंकार बैस ने भी संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया।
धरने में विशेष रूप से , छगन मूंदड़ा , ,सच्चिदानंद उपासने , श्यामा चक्रवर्ती , बजरंग खंडेलवाल , सत्यम दुवा , मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, रोहित साहू ,सीमा साहू, राम प्रजापति, मनीषा चंद्राकर, अमरजीत छाबड़ा , रमेश मिर्घानी ,मुरली शर्मा , गोपी साहू , हरीश ठाकुर , सावित्री जगत , ललित जयसिंग , योगी अग्रवाल , मिर्जा इरशाद बेग,अकबर अली ,गोविंदा गुप्ता, राहुल राय , राजीव दुबे ,राजीव चक्रवर्ती , पुरषोत्तम देवांगन , राजकुमार राठी , प्रीतम ठाकुर , ज्ञानचंद चौधरी ,संजू नारायण सिंह ठाकुर , राजेश पांडेय, सुनील चौधरी ,अमित मैशरी शाह , गोविंदा गुप्ता , राहुल राव , अनिल सोनकर ,मृत्युंजय दुबे मनोज वर्मा , तिलक भाई पटेल,अंजय शुक्ला ,सुनील चौधरी,विश्वदिनी पाण्डेय , कामिनी देवांगन , होरीलाल देवांगन , भोलाराम साहू , डॉ सीमा कंदोई , आकाश आभा दुबे , सलिक सिंह ठाकुर , श्रीनिवास राव , भूपेंद्र ठाकुर , अर्चना शुक्ला , हंसराज विश्वकर्मा , मुकेश पंजवानी , राहुल राय सहित रायपुर के सभी 16 मंडलों के अध्यक्ष एवं हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Chhattisgarh