रायपुर सराफा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य आयकर आयुक्त श्री वीर बिरसा एक्का से अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में सौजन्य भेंट की प्रतिनिधिमंडल ने सराफा व्यवसाय में आयकर से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं आयकर के नवीन पोर्टल से संबंधित समस्या के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की की सरकार द्वारा आयकर दाता द्वारा सीधे रिटर्न भरने की सुविधा प्रदान की गई है किंतु उसमें अनेक तकनीकी समस्याएं आती है अतः इस पोर्टल में आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया को सरलीकरण किया जाना चाहिए इस पर मुख्य आयकर आयुक्त ने सराफा एसोसिएशन की मांगों को विभाग प्रमुख के समक्ष भेज कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.
श्री मालू ने बताया कि मुख्य आयकर आयुक्त ने सर्राफा व्यवसायियों की चर्चाओं को गंभीरता से लेते हुए उसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष प्रहलाद सोनी सह सचिव अनिल कुचेरिया के अलावा विमल बुरड़, राजेश सेठिया, पंकज बैद, देवेंद्र सोनी, प्रमित नियोगी एवं रविकांत लूंकड़ प्रमुख रुप से शामिल थे.