रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज संध्या निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के तृतीय तल पर निगम सभाकक्ष में अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, मुख्य अभियंता आर.के. चौबे,अधीक्षण अभियंता सर्वश्री बीआर अग्रवाल, राकेष गुप्ता, हेमंत शर्मा, निगम सचिव एवं उपायुक्त आर.के. डोंगरे, सभी जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, निगम मुख्यालय भवन स्थित सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में नगर निगम सचिवालय द्वारा दिनांक 15 मार्च 2022 मंगलवार को प्रातः 11 बजे निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा सभागार में आयोजित नगर निगम के बजट से संबंधित विषयक सामान्य सभा के पूर्व प्रषासनिक तैयारियों की विभागवार एवं चर्चा एवं विचार विमर्ष हेतु निगम एमआईसी द्वारा नियमानुसार निर्धारित एजेण्डों पर एजेण्डावार एवं विभागवार विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये।
महापौर ने नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक हेतु नगर निगम के पार्षदों द्वारा पूछे गये प्रष्नों के व्यवस्थित रूप से उत्तर तैयार किये जाने के संबंध में जानकारी ली एवं पूछे गये प्रष्नों पर नियमानुसार व्यवस्थित रूप से पार्षदों हेतु जानकारी के रूप में जवाब तैयार करने के संबंध में निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। महापौर द्वारा नगर निगम सामान्य सभा में नगर निगम रायपुर के वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक बजट पर अभिभाषण दिया जायेगा। प्रातः 11 बजे से 15 मार्च को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में प्रारंभिक एक घंटे की अवधि नियमानुसार प्रष्नकाल के रूप में निर्धारित है। इसके पष्चात महापौर नगर निगम के सदन में वित्तीय वर्ष 2022-23 का नगर निगम बजट अभिभाषण के रूप मंे चर्चा एवं विचार-विमर्ष हेतु प्रस्तुत करेगा। इसके पष्चात एमआईसी द्वारा अनुषंसित एजेण्डों पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत सामान्य सभा की बैठक में चर्चा एवं विचार-विमर्ष किया।