श्रीराम वन पथ गमन काव्य यात्रा का छत्तीसगढ़ प्रवास

श्रीराम वन पथ गमन काव्य यात्रा का छत्तीसगढ़ प्रवास

श्री राम वन पथ गमन काव्य यात्रा जो कि विगत माह श्रीलंका से निकल कर श्री राम जी के वनवास के दौरान गुज़रे हुए रास्तों से होकर अयोध्या में विराम लेगी, इस यात्रा की भव्यता जो कि, लोगों के उमंगों और उत्साह को कई गुना करते हुए और उन्हें भक्तिरस में भिगोते हुए छत्तीसगढ़ की माटी को धन्य करने आ चुकी है | यह यात्रा 19मार्च को राजनांदगांव के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है 10 दिनों तक यह यात्रा माँ कौशिल्या की नगरी में रहेगी। ज्ञात हो कि यह अनोखी और राममयी यात्रा 24 मार्च को राजधानी रायपुर में प्रवेश करेगी,तथा यह यात्रा टिकरापारा स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बिजली ऑफिस चौक से बूढ़ापारा, पुरानी बस्ती थाने से, कंकाली पारा होते हुए, ब्राम्हण पारा चौक से बढ़कर सदर बाज़ार से निकलकर, सीटी कोतवाली, मालवीय रोड, जयस्तम्भ चौक, तेलीबांधा चौक से होकर श्री राम मंदिर, वी आई पी रोड पर समापन करेगी | उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने और कराने के लिए राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय इकाई और प्रांतीय इकाई के साथ ही रायपुर जिला इकाई के सभी पदाधिकारी गण और सदस्यों ने कमर कस ली है और ज़ोर-शोर से सभी इस कार्यक्रम को चिर-काल तक अविस्मरणीय बनाने में जुट गए हैं| ज्ञात हो कि, श्री चतुर्भुज अग्रवाल, राष्ट्रीय संरक्षक, श्री जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री अशोक बत्रा, राष्ट्रीय महा मंत्री, श्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय सह-महामंत्री, श्री योगेश अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष, उर्मिला देवी ‘उर्मि’ प्रांतीय महामंत्री, श्रीमती मल्लिका रुद्रा, यात्रा संयोजिका, श्रीमती शालू सूर्या, रायपुर संभाग प्रभारी, श्री संजय शर्मा ‘कबीर’, रायपुर जिला अध्यक्ष, श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी एवं श्री हर्ष व्यास, यात्रा-कार्यक्रम प्रभारी, श्री जयेंद्र कौशिक, वित्त प्रमुख, श्री रोशन कुमार एवं श्री अनुराग तिवारी, भोजन प्रमुख, श्री अराव शुक्ला एवं श्री लोकनाथ ललकार, आवास प्रमुख, श्री इन्द्रदेव यदु, श्री शरद साहू, एवं श्री लोकनाथ जी, विशेष व्यवस्था प्रमुख आदि ने कार्यक्रम की अपार सफलता और सुगम संचालन के लिए तत्पर और कर्मठता का परिचय दे रहे हैं | कल प्रेस क्लब रायपुर में इसी कार्यक्रम की जानकारी जन-समूह को सादर प्रेषित करने हेतु प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया | जिसमे कार्यक्रम की सभी गतिविधियों, यात्रा की रूपरेखा यात्रा के उद्देश्य और गमन पथ, अखिल भारतीय कवि सम्मलेन के आयोजन का समय आदि पर संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक चतुर्भुज अग्रवाल , प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री उर्मिला देवी उर्मि, और रायपुर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा कबीर द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई | कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी आशीष ठाकुर ‘अकेला’ ने सभी प्रमुख मीडिया चैनलों, प्रिंट मीडिया, और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Chhattisgarh