कन्यादान परिणय संस्कार उत्सव के पांचवे वर्ष में हुआ नौ कन्याओं का विवाह

कन्यादान परिणय संस्कार उत्सव के पांचवे वर्ष में हुआ नौ कन्याओं का विवाह

रायपुर न्यूज/जनसेवा संस्कार उत्सव समिति एवं नारी विकास समूह बीरगांव ने अब तक 34 कन्याओं का विवाह संपन्न करा लिया है , इस पुनीत कार्य के पांचवें वर्ष में उन नौ कन्याओं को विवाह के लिए चयनित किया गया जिनके माता-पिता या तो शारीरिक रूप से दुर्बल हैं या फिर आर्थिक रूप से कमजोर हैं
संस्था की पदमा विनोद चंद्राकर ने इस पूरे कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की और विवाह के लिए कुछेक से सहयोग लिया, इस वर्ष के नौ कन्याओं के विवाह समारोह में उन्हें दहेज स्वरूप पांच बर्तन, पलंग ,कूलर ,सिलाई मशीन ,साईकिल, अलमारी समेत ढेरों उपहार प्रदान किए गए

कन्या परिणय संस्कार उत्सव के आयोजन में पधारे सभी अट्ठारह वर-वधू एवं उनके परिवार जनों के रुकने और खाने की उपयुक्त व्यवस्था संस्था ने बेहतरीन तरीके से की , इस दौरान 9 दूल्हों की बारात बैंड बाजे के साथ बीरगांव नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण करते हुए निकाली गई और हर्षोल्लास के साथ विवाह संपन्न कराया गया

Chhattisgarh