छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के प्रदेश प्रभारी चंदू देवांगन  के नेतृत्व में जनसेवा कार्य

छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के प्रदेश प्रभारी चंदू देवांगन के नेतृत्व में जनसेवा कार्य

रायपुर न्यूज/छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के प्रदेश प्रभारी श्री चंदू देवांगन जी के नेतृत्व में जनसेवा कार्य करते हुए इस चिलचिलाती गर्मी और लू से आम जरूरतमंद लोगों के लिए रायपुर नगर के विभिन्न स्थानों में पियाऊ घर का निर्माण किया गया ।पक्षियों के लिए 150 लोगों को चकोरा का वितरण व साथ ही पशुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर लगभग 25 कोटना को स्थापित किया गया। इस भीषण गर्मी को देखते हुए आम लोगों को 300 (कैप) टोपी का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम का केंद्र बिंदु पशु- पक्षियों एवं समस्त घुमंतू जानवरों को रखा गया है क्योंकि आमजन अपनी व्यवस्था तो कहीं ना कहीं से कर ही लेते हैं, पर इन जानवरों के बारे में हम लोगों को ही सोचना होगा और इसके लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में चंदू देवांगन जी के साथ सोनू देवांगन, मुकेश देवांगन, प्रियंका देवांगन, प्रगति देवांगन, पूनम देवांगन, तुलेश्वर देवांगन, सोहन देवांगन, पूजा देवांगन, देवेन्द्र देवांगन,दिनेश देवांगन, सुमित देवांगन, राजू जी सहित लगभग 25 सदस्यगण उपस्थित थे।
हम हमेशा समाज कल्याण के लिए निरंतर अग्रसर रहेंगे।

Chhattisgarh