अश्विनी नगर क्षेत्र में अमृत मिशन जल योजना के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप लाइन में अनियमितता

अश्विनी नगर क्षेत्र में अमृत मिशन जल योजना के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप लाइन में अनियमितता

रायपुर। पँडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड 42 के अश्विनी नगर क्षेत्र में अमृत मिशन जल योजना के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप लाइन में अनियमितता बरती जा रही है । नाली के ऊपर बने पुलिया के एक दीवार को पूरा तोड़कर पाईप लाइन डाल कर बाद में उसे डस्ट से बन्द कर दिया गया था । पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सूचना मिलने पर जोन 5 आयुक्त को फोन कर सूचना दी कि लगभग 15 से अधिक नाली के ऊपर बने पुलिया को अमृत मिशन वालों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। सभी क्षतिग्रस्त पुलिया बारिश के समय कमजोर होने पर टूट जाएगी । तत्काल जोन आयुक्त नगर निगम की पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँचे । पुलिया के पास खोदकर देखा गया तो दीवाल और पुलिया क्षतिग्रस्त पायी गई । ज़ोन आयुक्त महेन्द्र पाठक ने इसकी सूचना इंजीनियर रमेश पटेल को दी वह भी मौके पर पहुँचे और उन्होंने अमृत मिशन जल योजना के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर क्षतिग्रस्त पुलिया को दिखाया और पार्षद मृत्युंजय दुबे को आश्वस्त किया कि वे उचित कार्यवाही करेंगे पुलिया फिर से बनवायेंगे और जुर्माना भी करेंगें ।
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि अमृत मिशन के ठेकेदार पर नगर निगम के अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं है  बिना मापदंड के वे पाईप लाइन बिछा रहें हैं । अब तो वे पुलियों को तोड़कर बेख़ौफ़ होकर पाईप बिछाकर डस्ट से बन्द करके चले जाते हैं । अक्सर रात में यह काम करते है ,आज दिन में यह काम हो रहा था मैंने जोन आयुक्त को बुलाकर दिखाया और तत्काल कार्यवाही की माँग की ।

Chhattisgarh