रायपुर के देवेन्द्र नगर विधायक कार्यालय के समीप रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा जनता के उत्तम स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई दवाई का लंगर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य रंजीता रंजन का आगमन हुआ।
उन्होंने दवाई का लंगर का निरिक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं एवं दवाइयों का जायजा लिया और प्रदेश के पहले कैश काउंटर लेस परामर्श एवं निःशुल्क जेनेरिक दवाई वितरण केंद्र का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और उन्हें विपरीत परिस्थिति में उन्हें आर्थिक व मानसिक संबल देने के लिए कुलदीप जुनेजा द्वारा शुरू की गई यह नेक पहल एक प्रेरणा है। ऐसी सराहनीय पहल देखकर मैं बहुत ही प्रभावित हूँ और हम सभी को इस सकारात्मक पहल से प्रेरणा लेनी चाहिए। जनता की सेवा के लिए जिस प्रकार उन्होंने यह सेवा शुरू की है उससे कई परिवारों को संकट के समय में आर्थिक व मानसिक रूप से संबल मिलेगा। मैं कुलदीप जुनेजा जो और उनकी पूरी टीम को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई देती हूँ।