विभिन्न संगठनों से लिया जायेगा सहयोग,कंट्रोल रूम भी बनाया गया
रायपुर। पर्यावरण को संरक्षित करने व हरियाली को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम रायपुर अच्छी पहल कर रही है। नगर निगम की तरफ से 18 जुलाई से सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में दो लाख पौधे रोपित करने की शुरूआत होगी। इसके तहत सभी जोन अपने अधीनस्थ वार्ड के हर घर में नि:शुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा। कोई भी नागरिक अपने जोन से संपर्क कर 28 प्रजातियों में से पौधे प्राप्त कर सकेंगे। रायपुर जिले में सोमवार,18 जुलाई से पौधारोपण का महाअभियान शुरू किया जाएगा। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे ने इस अभियान की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।