सेरीखेड़ी चर्च में वृक्षारोपण

सेरीखेड़ी चर्च में वृक्षारोपण

रायपुर/ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के संयुक्त तत्वाधान में सेवा निकेतन चर्च, सेरीखेड़ी में विभिन्न प्रजातियों के 1000 पौधों का रोपण किया गया एवं टेक्नो ब्रिक्स मंदिर हसौद में 100 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए और कमेटी के चेयरमैन एनआर नायडू ने महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से आए हुए श्री बालाकृष्णन , श्री अविनाश योगेश्वर, श्रीमती सोनल दीक्षित, फादर सीजे सेबेस्टियन का स्वागत किया। ग्रीन विंग के चेयरमैन मोहन वर्ल्यानी ने बताया कि 3 सालों से लगभग 3000 पौधे लगा चुके हैं 85% पौधे जीवित है। फादर सीजे सेबेस्टियन ने बताया कि जो पौधे लगाए गए थे उनमें फल आने शुरू हो गए हैं यह बहुत खुशी की बात है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के अविनाश योगेश्वर ने कहा की ग्रीन आर्मी के साथ एग्रीमेंट करते हुए खुशी हो रही है और हमेशा हम उन्हें पौधे उपलब्ध कराते रहेंगे क्योंकि ग्रीन आर्मी केवल पौधे रोपण नहीं करती उनका संरक्षण भी करती है। संस्थापक अमिताभ दुबे ने ग्रीन आर्मी सेरी खेड़ी टीम को शपथ दिलवाई। मंच का संचालन हरदीप कौर ने और आभार जोन अध्यक्ष सुनील शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक विवेक वर्धन ने कार्यक्रम सफलता के लिए सभी सदस्यों को बधाइयां एवं आभार व्यक्त किया।ग्रीन आर्मी से संस्थापक अमिताभ दुबे, ग्रीन विग चेयरमैन मोहन वर्ल्यानी, कोर कमेटी के चेयरमैन एनआर नायडू, महिला विग चेयर पर्सन हरदीप कौर, महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के बालाकृष्णन जी, अविनाश योगेश्वर, सोनल दीक्षित, सेवानिकेतन चर्च के फादर सी जे सेबेस्टियन, सेरी खेड़ी जोन के प्रभारी विवेक वर्धन, जोन अध्यक्ष सुनील शर्मा, आशीष शर्मा, सुखदेव भामरा, गुरदीप टुटेजा,l मोनिका जैन,नेहा सालोमन, लक्ष्य टारगेट, रवि ठाकुर, आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।

Chhattisgarh