हुसैनी सेना के संस्थापक सदस्य व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

हुसैनी सेना के संस्थापक सदस्य व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

रायपुर/हुसैनी सेना की स्थापना दिवस”8 अगस्त एवं 9 अगस्त को जुलूस ए हुसैनी”. RHS राष्ट्रीय हुसैनी सेना के संस्थापक सदस्य व प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक औलिया चौक मोती बाग स्थित हजरत सैयद शेर अली आगा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में आयोजित की गई जिसमें संगठन के संस्थापक नईम रिजवी अशरफी ,मोहम्मद अशरफ अशरफि उल जिलानी रायपुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफि राष्ट्रीय महासचिव रफीक गोटिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कयूम अली , शेख अमीन बाबर आजाद खान साहब मोहम्मद अमजद भाई इसहाक सेठी गुड्डा मोहम्मद यासीन भाई लाल मोहम्मद तबरेज भाई, सईद आलम फैज सिद्दीकी, अरशद हुसैन अब्दुल रउफ ,मोहम्मद आमिर शानी ,शहाबुद्दीन साबू भाई, इरशाद अली,मोहम्मद रईस मोहम्मद जुबेर ,नदीम सलाट, मोहसिन खान ,मुज्जू भाई, मुजम्मिल फारुकी शानू इन आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई मोहर्रम की 10 तारीख को औलिया चौक से हुसैनी सेना का “जुलूस ए हुसैनी ” मिशन अहले बैत के तहत निकाला जाएगा जिसमें हुसैनी सेना के अखाड़े वह विभिन्न मोहल्ले के लंगर कमेटी भी शामिल होंगे साथ ही हुसैनी सेना का स्थापना दिवस 9 मोहर्रम के मनाया जाएगा जो कि 17 स्थापना वर्ष है 17 वां र्स्थापना वर्ष मनाया जाएगा जिसमें जो घोषित हो चुके शहर अध्यक्ष जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने शहर के जिले के वार्डों में बोर्ड हुसैनी सेना का लगाया जाए वह 9 मोहर्रम के शरबत लंगर वितरण करने का कार्यक्रम तय किया गया है साथ ही 10 मोहर्रम आशूरा के दिन दोपहर 4:00 बजे मिशन अहले बैत के संस्थापक हजरत आलमगीर मियां हजरत अशरफ मियां रायपुर के इस जुलूस ए हुसैनी मे शामिल होंगे जो “जुलूस ए हुसैनी “शहर का गस्त करते हुए नेहरू नगर चांदनी चौक में पहुंचेगा, वहॉ से अखाड़े जुलूस कर्बला तालाब की ओर पहुँच समाप्त होगे |

Chhattisgarh